#शिवरात्री२०२४
आदि प्रणव नाद है
महादेव का स्वर
वही अनुनाद है
विश्व का वर

भोग त्यागकर योगी बनें
शुभ करते करते शिवजी बनें
मन से पुकारे तो प्राणवायु बनें
न ही पुकारो तो भी अपने रक्षक बनें

त्रिशूल से शत्रु का दमन करें
तीसरी आँख से विनाश को रोके
श्रद्धा से जाप लो तो क्षति से बचायें
हर हर महादेव! बोलें तो जन्म धन्य होवे

भक्ति से नमन करें तो
सर्व पाप नष्ट होवे
युक्ति से स्मरण करें जो
सदा सुख वह रहे

विश्वास के साथ पूजो
विश्वनाथ हमारी रक्षा करें
शिव शिव बोलें तो
कैलास से उतर आतें

#होली२०२४
कुसुमपराग करें
तितलियों का स्वागत
शाख़ों की हरियाली करें
वसन्त का अनुष्ठान

फूलों की सुंदरता में
रंगों का मेल
पंछियों के गीतों से
रागों का खेल

ऊर्झा लहराएँ
फूलों के वर्णों से
होली का गुलाल लगा
अपने करीबों पे

रंग बिरंगी रोशनी
हर दिल पर छागई
वसन्त की प्रकृती
के संग होली मनाई
🎉🎊होली की शुभकामनाएँ 🎊🎉

#women’sday
विश्वास की शान
विश्व का वरदान
विचारों में सावधान
नारी! संसार का पहचान
विश्व नारीदिवस की शुभकामनाएँ 👩‍🔧

#कृष्णाष्टमी
कल आज और कल बस कृष्ण ही अपना आधार
दूजा नहीं कोई जग में जो कराए जीवन सागर को पार
कृष्णाष्टमी की शुभाशयाः 🎊🎉

गृहमायाति हर्षेण दधि चोरयितुं ननु
हरति सर्व पापान् हि भक्षयित्व गृहे गृहे॥
कृष्णाष्टम्याः शुभाशयाः 🎉🎊🙏🏻

#ख्यालोंसे
ख्यालों से शब्दों तक
सफ़र है आसक्तिकारक
काग़ज़ पर उतरें तारों जैसे
झिलमिलाते लेखक की कलम से

हज़ार ख्यालों में
कुछ ही अक्षर बनें
भावों से जुड़कर वें
अपने दिलों को छूए